तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधि आज एक बार फिर केंद्रीय मंत्रियों तथा सरकारी अधिकारियों के सामने बैठेंगे। सरकार तथा किसानों के बीच आज 7वें दौर की बातचीत होगी। इससे पहले दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की सर्दी तथा कोरोना संकट के बीच आंदोलन कर रहे किसानों तथा सरकार के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। आंदोलनकारी किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार इन कानूनों में संशोधन करने को तैयार है, लेकिन वापस लेने तथा रद्द करने को राजी नहीं है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान किसानों के आंदोलन का आज 35वां दिन है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या वजह है कि सरकार तथा किसानों के बीच बात नहीं बन रही है। इससे पहले की वार्ताओं में क्या हुआ। किसान किन मांगों पर अड़े हैं और सरकार की दलील क्या है?
14 अक्टूबर पहला दौरः 14 अक्टूबर की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जगह कृषि सचिव आए। किसान संगठनों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। किसानों ने साफ कहा कि वे कृषि मंत्री से ही बात करना चाहते हैं।
13 नवंबर दूसरा दौरः 13 नवंबर को सरकार तथा किसानों के बीच दूसरे दौरे की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। करीब 7 घंटे तक चली बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
01 दिसंबर तीसरा दौरः सरकार तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत हुई। करीब तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान सरकार ने विशेषज्ञ समिति बनाने का सुझाव दिया। वहीं किसान संगठन तीनों कानून रद्द करने की मांग पर ही अड़े रहे। बैठक बेनतीजा रही।
03 दिसंबर चौथा दौरः03 दिसंबर को किसानों तथा सरकार के बीच तीन दिसंबर को चौथे दौर की वार्ता हुई। करीब साढ़े सात घंटे तक चली बातचीत के दौरान सरकार ने वादा किया कि एमएसपी (MSP) न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। वहीं किसानों ने कहा कि सरकार MSP पर गारंटी देने के साथ-साथ तीनों कानून भी रद्द करे।
05 दिसंबर 5वां दौरः पांच दिसंबर को हुई पांचवें दौर की वार्ता के दौरान सरकार एमएसपी (MSP) पर लिखित गारंटी देने को तैयार हुई, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि कानून रद्द करने पर सरकार हां या न में जवाब दे।
08 दिसंबर 6वां दौरः तीन केंद्रीय कानूनों के खिलाफ किसानों ने इस दिन भारत बंद का आह्वान किया था। इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों के साथ बैठक की। इसके अगले दिन यानी 09 दिसंबर को सरकार ने किसानों के पास 22 पेज का प्रस्ताव दिया, जिसे किसान संगठनों ने ठुकरा दिया।
क्या था सरकारी प्रस्ताव में?
क्या ठुकराया किसानों ने प्रस्ताव?
किसान संगठनों के नेताओं का कहना है कि सरकार प्रस्ताव में 22 में से 12 पेजों पर इसकी भूमिका, बैकग्राउंड, इसके फायदे और आंदोलन खत्म करने की अपील और धन्यवाद है। इसमें कानूनों में क्या-क्या संशोधन करेंगे,यह नहीं बताया है। सरकार ने इसके बजाय हर मुद्दे पर लिखा है कि ऐसा करने पर विचार कर सकते हैं। वहीं तीनों कानून रद्द करने के जवाब में हां या न में जवाब देने की जगह लिखा है कि किसानों के कोई और सुझाव होंगे, तो उन पर भी विचार किया जा सकता है।
क्या हैं किसानों की मांगें?
क्यों नहीं बन रही है बात?
सरकार तथा किसानों के बीच बात नहीं बनने की मुख्य वजह जिद्द है। किसान संगठन तीनों नए केंद्रीय कृषि कानूनों रद्द करने की मांग पर अड़े।, जबकि सरकार ने साफ कह दिया है कि कानून को न वापस लिया जा सकता है और न ही रद्द किया जा सकता है। किसानों के जो भी सुझाव होंगे, उसके मुताबिक से इनमें संशोधन कर सकते हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…