विश्व के कई देशों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होने के बीच इस महामारी का कहर जारी है। दुनियाभर में अब तक 8.19 करोड़ के ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 17 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में जमा चुके हैं। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक है। ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान शुरू होने तथा कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां मंगलवार को एक ही दिन में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं कोविड के नए स्ट्रेन ने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है।
ब्रिटेन में कोरोना से बिगड़े हालात
ब्रिटेन में मंगलवार को 53 हजार 135 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में इस संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। वहीं यहां मंगलवार को 414 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई। ।इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को यहां 40 हजार मामले दर्ज किए गए थे। उधर, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि क्रिसमस के बाद नया डेटा सामने आया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है।
अमेरिका पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन
ब्रिटेन पाए गए नए स्ट्रेन यानी कोविड-19 के नए वैरिएंट ने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। अमेरिका में कोलारेडो के एक अस्पताल में एक मरीज में नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। इसके बाद अमेरिकी प्रशासन सतर्क हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना के कारण अमेरिका में पहले ही हालात खराब हैं और नए स्ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है।
कमला हैरिस ने लगवाया टीका
अमेरिका की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके पहले नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं। इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स और उनकी पत्नी भी टीका लगवा चुके हैं, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया। कमला हैरिस ने वैक्सीनेशन का पहला डोज लेने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। भरोसा कीजिए यह वैक्सीन बिल्कुल सेफ है।
ब्रिटेन में पाया गया नया स्ट्रेन पाकिस्तान भी पहुंच चुका है। यहां के सिंध प्रांत में तीन नए मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में कोविड-19 की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…