File Picture

दिल्लीः केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी राज्यों से नया साल के मौके पर सावधानी बरतने की अपील की है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने  नववर्ष के मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  बुधवार को यह जानकारी दी। ममंत्रालय ने कहा कि  नये साल के मौके आयोजत होने वाले समारोहों के दौरान संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में सर्दी के मौसम में संक्रमण के मामले बढ़ने  के प्रति भी आगाह किया है।

भूषण ने सभी राज्यों से कहा है कि वे स्थानीय परिस्थिति के अनुसार 30 और 31 दिसंबर तथा एक जनवरी 2021 को समुचित प्रतिबंध  लगाने पर विचार कर सकते हैं। कोई भी राज्य हालांकि राज्यों के भीतर और दो राज्यों के बीच व्यक्तियों तथा सामान की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here