रांचीः बिहार में आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगे बड़ा सियासी पासा फेंका है। जेडीयू तथा बीजेपी के बीच चल रहे पावर वॉर के बीच आरजेडी ने कहा है कि नीतीश एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आएं और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, तो विपक्ष 2024 में उन्हें पीएम पद के लिए समर्थन देगा। बिहार विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी यह यह बातें रांची में कही हैं।
आरजेडी ने इस सियासी पासे के सहारे एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की है। इसके जरिए आरजेडी नीतीश की अगुआई में बीजेपी को अगली बार केंद्र में सरकार बनाने से रोक पाएगी और बिहार का शासन भी हासिल कर सकती है। तेजस्वी यादव ने पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बीजेपी की ओर से की जा रही फजीहत के बाद नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में बीजेपी ने जदयू के छह विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। इसके बाद भी नीतीश कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जागेगी तो खुद ही एनडीए छोड़ेंगे। उधर छोड़ेंगे तभी इधर से कुछ बात बन सकती है।
आपको बता दें कि एक समय था जब नीतीश प्रधानमंत्री पद का बड़े दावेदार माने जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस दौड़ में उन्हें मात दे दी। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी नीतीश के पीएम पीएम मेटेरियल बता चुके हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…