बॉलीवुड एवं टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में नहीं आएंगे। अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी भी गठन नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी खुद रजनीकांत ने मंगलवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का गठन करने में मैं असमर्थ हूं।”
रजनीकांत ने कहा कि वह खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से प्रशंसक निराश हुए होंगे लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।
इससे पहले रजनीकांत ने तीन दिसंबर को कहा था कि वह नई पार्टी का गठन करेंगे और राज्य में 2021 में होने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर राजनीति में आने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि रजनीकांत 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां से दो दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। डॉक्टर्स ने उस समय रजनीकांत को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी थी।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…