फोटो सोशल मीडिया
बॉलीवुड एवं टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में नहीं आएंगे। अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी भी गठन नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी खुद रजनीकांत ने मंगलवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का गठन करने में मैं असमर्थ हूं।”
रजनीकांत ने कहा कि वह खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से प्रशंसक निराश हुए होंगे लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।
इससे पहले रजनीकांत ने तीन दिसंबर को कहा था कि वह नई पार्टी का गठन करेंगे और राज्य में 2021 में होने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर राजनीति में आने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि रजनीकांत 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां से दो दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। डॉक्टर्स ने उस समय रजनीकांत को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी थी।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…