बॉलीवुड एवं टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में नहीं आएंगे। अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी भी गठन नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी खुद रजनीकांत ने मंगलवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का गठन करने में मैं असमर्थ हूं।”
रजनीकांत ने कहा कि वह खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से प्रशंसक निराश हुए होंगे लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 29, 2020
इससे पहले रजनीकांत ने तीन दिसंबर को कहा था कि वह नई पार्टी का गठन करेंगे और राज्य में 2021 में होने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर राजनीति में आने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि रजनीकांत 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां से दो दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। डॉक्टर्स ने उस समय रजनीकांत को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी थी।