बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी गलती के लिए एक फैन से माफी मांगी है। दरअसर अमिताभ हाल में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ‘चाय’ के बारे में एक कविता पोस्ट की थी, जिसे काफी लोगों ने सराहा था, लेकिन एक फीमेल फैन ने अमिताभ के पोस्ट पर कॉमेंट में लिखा था कि यह उनकी कविता है और उन्हें इसके लिए क्रेडिट मिलना चाहिए।
T 3761 – थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये..
*उबलने दीजिये ख़्वाबों को*
*कुछ देर तक..!*यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
*घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये…!!*☕🍵 pic.twitter.com/qwGbczzcLp— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 23, 2020
फीमेल फैन ने अपने कॉमेंट में लिखा, “सर, मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पंक्तियां आपकी वॉल पर हैं। मेरी खुशी और गर्व दोगुना हो जाता यदि आप अपनी वॉल पर मेरा नाम भी देते।” अब अमिताभ बच्चन ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। अमिताभ ट्वीट किया, “इस ट्वीट का पूरा क्रेडिट तिशा अग्रवाल को जाता है। मुझे नहीं पता था कि यह उन्होंने लिखी है.. मुझे किसी ने इसे भेजा था। मुझे अच्छी लगी तो पोस्ट कर दिया…माफी चाहता हूं।”
T 3765 – "थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*" …more ..this tweet credit should go to @TishaAgarwal , I was not aware of its origin .. someone sent it to me , I thought it to be good and posted ..
apologies 🙏🙏 pic.twitter.com/6YAOKXdIxe— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2020
अमिताभ के इस ट्वीट के जवाब में तिशा अग्रवाल ने लिखा, “आपका प्यार चाहिए, माफी नहीं। यह आपका आशीर्वाद है, जिसके कारण अब मैं गर्व महसूस कर रही हूं।”
आपके बड़प्पन के लिये साधुवाद आपको सर🙏
आपसे क्षमा नहीं स्नेह चाहिए था। यह आशीर्वाद है आपका जो मेरा गर्व है अब❤️🙏 https://t.co/OsGN5hPH4M— Tisha Agarwal (@TishaAgarwal14) December 27, 2020
अब बात काम की करें, तो अमिताभ बच्चन इस समय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’, अजय देवगन के डायरेक्शन की ‘मेडे’, नागराज मंजुले की ‘झुंड’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं।