File Picture

नया साल यानी 2021 बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) 2021 में बड़े पैमान पर नौकरी देने की तैयारी में है। इसके लिए बंपर भर्तियां निकालने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों में करीब ढाई लाख सरकारी नौकरियों (Government Jobs in Bihar) के लिए वैकेंसी निकने वाली है। इनमें कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया (Jobs News) शुरू भी की जा चुकी हैं, जो नए साल में पूरी कर ली जाएंगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पड़े पदों को भरने के लिए जरूरी आदेश भी जारी कर दिया गया है।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार का इस बार रोजगार के मुद्दे (Government Jobs) पर विशेष फोकस किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में साल 2021 में 6 विभागों के करीब ढाई लाख खाली पड़े पदों को भरा जाना है, जिनमें स्थायी नियुक्ति को लेकर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें सहायक प्राध्यापक, प्राइमरी टीचर, आयुष डॉक्टर, जूनियर इंजीनियर तथा दारोगा सिपाही सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों पद शामिल हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here