फोटो सोशल मीडिया

कोलकाताः बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गांगुली ने  रविवार शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे मीटिंग चली। हालांकि, राजभवन से जुड़े सूत्रों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। वहीं धनखड़ ने कहा कि गांगुली से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि गांगुली ने मुझे ईडन गार्डन्स मैदान देखने का न्योता दिया था, जो स्वीकार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य में सियासी उठापटक तेज हो गई है। गत  दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल के बागी शुभेंदु सहित  10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने तृणमूल जॉइन कर ली।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कोलकाता जोन के लिए सोवन चटर्जी को ऑब्जर्वर और देबजीत सरकार को कन्वीनर नियुक्त किया है। बैसाखी बनर्जी और संकुदेब पांडा को-कन्वीनर बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बाकी जिलों में भी ऑब्जर्वर और कन्वीनर नियुक्त किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here