file Picture

दिल्लीः कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए। पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब देश में इस संक्रमण के 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,732 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख 87 हजार से अधिक हो गई। वहीं इस दौरान 21,430 मरीजों के स्वस्थ हुए, जिसके बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 97.61 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 सक्रिय मामले 2977 घटकर 2.78 लाख पर आ गए हैं और इनकी दर 2.74 प्रतिशत रह गई है। इसी अवधि में 279 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,622 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here