Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

ये तरीके आपके मोटापे को कर देंगे छूमंतर, आजमा कर तो देखिए…

यदि आप मोटापे के शिकार हैं और आपकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ तरकीब अपनाने की जरूरत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिसे अपना कर आप मोटापे से निजात पा सकते हैं।

उम्र बढ़ने के साथ साथ वजन का बढ़ना आम बात हो गई है और इसकी मुख्य वजह है फिजिकल एक्टिविटी का कम होना। बातक 40 साल से ज्यादा की अवस्था की करें, तो 40 साल के बाद वजन का बढ़ना एक प्राकृतिक घटना हो गई है। इस अवस्था में हार्मोन्स में बदलाव के साथ ही वजन बढ़ने लगता है। साथ ही हार्मोन्स में बदलाव से तनाव भी बढ़ने लगता है और नींद कम आने लगती है। नींद का कम आना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। यह जरूरी नहीं कि उम्र के साथ बढ़ते वजन को कम नहीं किया जा सकता। इस अवस्था में वजह से आसानी से कम किया जा सकता है। इसके लिए कुछ विशेष तरीकों को अपनाने की जरूरत है। यानी कुछ विशेष तरकीब के जरिए आप अपना वजन कम कर सकते हैं। हालांकि,आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लेकिन यह नामुमकिन नहीं है।

वजन को कम करने के लिए आपको अपने दैनिक रूटीन में बदलाव करने तथा डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं कुछ खास नुस्खों को अपनाकर भी आप अपना वजन को नियंत्रित कर सकते हैं। यदि आप 40 साल की अवस्था में कदम रख चुके हैं और बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। इसमें हम कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने वजन को नियंत्रित करने के साथ ही कम भी कर सकते हैं।

अनिद्रा की समस्याः अनिंद्रा की समस्या मोटापा और वजन बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है। कई अध्ययनों में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि अनिद्रा ना सिर्फ मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है, बल्कि मोटापे को भी बढ़ाती है। इसलिए पर्याप्त नींद लेना काफी जरूरी होता है।

साथ ही खुद को तनाव से दूर रखने की कोशिश करें। अच्छा और हेल्दी खाना और फिजिकल एक्टिविटी आपको मोटापे से निजात दिलाने में काफी मदद कर सकता है। तनाव सिर्फ 40 से ज्यादा उम्र को लोगों को ही नहीं, बल्कि, हर उम्र के लोगों में वजन बढ़ने का खतरा बना रहता है। आपकी खराब जीवनशैली स्ट्रेस लेवल को काफी बढ़ा सकती है। इसलिए अपने दैनिक रूटीन को फॉलो करने की पूरी कोशिश करें।
उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, लोगों के पास अपने लिए समय कम होने लगता है और उनकी फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती है। ऐसे में वजन तेजी से बढ़ता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका वजह न बढ़े, तो फिजिकल एक्टिविटीज से बिल्कुल भी दूर ना हों। व्यायाम के लिए नियमित रूस से जरूर निकालें। वजन कम करने के लिए वॉकिंग, योग, रनिंग, जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग जैसी गतिविधियां बेहद जरूरी हैं। इसके लिए समय जरूर निकालें।

अल्कोहलः यह आपके वजन को बढ़ाने का कारण बन सकते हैं। विशेषकर उन लोगों में, जिनकी उम्र 40 से ज्यादा है। अतः आप अपने वजन को नियंत्रित करना चाहते हैं या वजन कम करना चाहते हैं तो जितना हो सके अपने आपको अल्कोहल से दूर रखें। कई अल्कोहल्स में काफी ज्यादा कैलौरी होती है, जिसके चलते वह वजन बढ़ने लगता है।

डाइट पर ध्यान देः वजन बढ़ने या घटने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका कार्बोहाइड्रेट निभाता है। कार्ब्स तेजी से वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण होते हैं। विशेषकर जब आप एक ऐसी उम्र में पहुंच जाते हैं, जहां आपकी फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है और हार्मोंस में तेजी से बदलाव होता है तो आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना और भी जरूरी हो जाता है। कार्ब्स काफी हानिकार होती है, इसलिए कई लोग, वजन कम करने के लिए कार्ब्स को अपने खाने से पूरी तरह से हटा देते हैं। यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट से कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम कर दें, लेकिन इसे पूरी तरह से अपने भोजन से दूर ना करें। वजन कम करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप अपनी डाइट को री-अरेंज करें और ऐसे कार्ब्स को खाने में शामिल करें जो फाइबर से भरपूर हों।

हरी सब्जियाः यदि आप खुद को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां को जरूर शामिल करें। सब्जियां वजन कम करने का सबसे बेहतरीन स्त्रोत होती हैं। खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां पोषक तत्वों से भरे होती हैं। इनमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। यह आपके ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार होती हैं। यदि आप अपनी कैलोरीज में कम करना चाहते हैं, तो अपने भोजन में हरी सब्जियों को शामिल करना ना भूलें।

General Desk

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

7 hours ago

ठाणे में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी, पुलिस ने किया दावा, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…

7 hours ago

विधानसभा चुनाव में तय देक हमले का झूठा नाटक कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…

14 hours ago

संदेह पैदा करता है सिसोदिया को चुनावी हलफनामा, कर्ज मिलने का बतायें स्रोतः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…

15 hours ago

दिल्ली में 62 सीटों पर आप से, आठ सीटों पर कांग्रेस से होंगी बीजेपी की टक्कर: बीजेपी नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…

16 hours ago

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

1 day ago