दिल्लीः आज 25 दिसंबर यानी क्रिसमस है। साथ ही आज महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी पंडित मदनमोहन मालवीय तथा देश के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। बीजेपी आज के दिन को सुशासन दिवस के तौर पर मना रही है। वहीं तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 30 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 7वीं किश्त जारी करेंगे।
पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे। यानी प्रत्येक किसान के खाते में दो-दो हजार रुपए जाएगा। इस दौरान मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए 22 दिसंबर तक देशभर के दो करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री अलग-अलग जगहों पर किसानों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का भी अपने क्षेत्र में किसानों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे।
आपको बता दें कि पीएम किसान के तहत देशभर के किसानों को हर साल केंद्र सरकार की तरफ से तीन किश्तों में छह हजार रुपए दिए दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक देश के 10 करोड़ 96 लाख किसानों को मिल चुका है।
उधर, नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार ने एक बार फिर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अब एक बार फिर संयुक्त किसान मोर्चा की चिट्ठी का जवाब देते हुए बातचीत के लिए न्योता भेजा है. चिट्ठी में सरकार ने किसानों से बातचीत का समय और तारीख तय करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि सरकार किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों के तर्कसंगत समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की इस चिट्ठी को लेकर किसानों की संयुक्त मोर्चा की आज बैठक होगी, जिसमें किसान यह तय करेंगे कि सरकार के साथ वार्ता करनी है या नहीं?