प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं क्योंकि यहां की सीएम ममता बनर्जी ने इस योजना को प्रदेश में लागू नहीं किया. इस पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है और कहा कि पीएम मोदी किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज पीएम ने अपने मुद्दों को हल करने के बजाय, टेलीविज़न के जरिए किसानों के लिए स्पष्ट चिंता जताई. उन्होंने सार्वजनिक रूप से पीएम किसान योजना के माध्यम से बंगाल के किसानों की मदद करने के अपने इरादास जाहिर किया… वास्तव में वह आधे-अधूरे सत्य से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘तथ्य यह है कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया है. वे अभी तक बकाया राशि के 85,000 करोड़ रुपये के एक हिस्से को भी जारी नहीं कर पाए हैं, जिसमें 8,000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया शामिल हैं.’
The fact is that Modi Government has done nothing to help West Bengal. They are yet to release even a portion of the Rs 85,000 cr of outstanding dues that includes unpaid GST dues of Rs 8,000 cr: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/mCYo3MBhpn
— ANI (@ANI) December 25, 2020