फोटो सोशल मीडिया

दिल्लीः आज 25 दिसंबर यानी महान स्वतंत्रा सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित मदनमोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य लोग ‘सदैव अटल’ पहुंचे। आपको बता दें कि ‘सदैव अटल’ पूर्व पीएम वाजपेयी के समाधि स्‍थल का नाम है।

पूर्व पीएम की जयंती के मौके पर राष्‍ट्रपति कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों ने बीजेपी के संस्‍थापक सदस्‍य को याद किया। 1924 में जन्‍मे वाजपेयी ने बीजेपी की स्थापना से उसके अपने दम पर केंद्र की सत्‍ता में पहुंचने का दौर देखा। तीन बार पीएम बनने वाले वाजपेयी को मृदुभाषी लेकिन वाचाल माना जाता रहा। उनके भाषण की एक विशेष शैली थी जो लोगों को मुरीद बनाती थी।

राष्‍ट्रपति कोविंद ने अटल के समाधि स्‍थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की।

वाजेपयी की 96वीं जयंती पर मोदी का लग लुक में नजर आए। वह आज एक अलग तरह की टोपी पहने नजर आए।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here