India coronavirus
File Picture

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में शुुक्रवार को 1,932 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामले बढ़ कर 56,823 हो गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,431 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,13,382 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 1,427 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,06,298 हो गयी है तथा 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,156 तक पहुंच गया।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक घट कर 94.40 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, स्वस्थ और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here