दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओँ पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं किसानों के मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है। विपक्ष सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहा है, तो सरकार विपक्ष पर किसानों को भड़काने का आरोप मढ़ रही है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता आज विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाला, तो पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद तथा अधीर रंजन चौधरी ने किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल ने कहा कि मोदी के खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करने वाले को कोई भी आतंकी करार दे दिया जाएगा, भले ही मोहन भागवत ही क्यों न हों?
बीजेपी नेता किसानों के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पाप हैः प्रियंका
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बीजेपी नेताओं पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उनके समर्थक किसानों के लिए जिस शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पाप है। यदि सरकार किसानों को देश विरोधी कहती है तो, सरकार पापी है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का हल तब निकलेगा, जब सरकार उनका आदर करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय की सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के असंतोष को आतंक के नजरिए से देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा, “ कभी वे कहते हैं कि हम इतने कमजोर हैं कि विपक्ष के लायक ही नहीं। कभी कहते हैं कि हम इतने ताकतवर हैं कि हमने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लिए लाखों कैंप बना दिए। पहले उन्हें तय करना चाहिए कि हम क्या हैं?
सिर्फ तीन से चार लोगों का फायदा चाहते हैं पीएमः राहुल
किसान आंदोलन के मुद्दे पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, गुलाब नबी आजाद तथा अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। इन नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर किसानों के मामले में दखल की मांग की। कोविंद से मुलाकात करने के बाद राहुल ने कहा कि किसान, छोटे व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि कृषि व्यवस्था को छेड़ा जाएगा, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। इसलिए ऐसे कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ दो से तीन लोगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।
राहुल ने प्रियंका को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर कहा कि आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। पीटना और हिरासत में लेना इस सरकार का काम बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए पैसा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी करार दे दिया जाएगा। फिर चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या फिर मोहन भागवत ही न क्यों न हों।
कांग्रेस नेता राहुल ने सीमा पर चीन के साथ तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन अभी तक बॉर्डर पर है। उसने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री इस बारे में क्यों नहीं बोलते? उन्होंने कहा कि आपके पास एक अक्षम व्यक्ति है, जिसे कोई समझ नहीं और वह तीन से चार दूसरे लोगों के हिसाब से सिस्टम को चला रहा है।
आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर गत 29 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने सरकार से बातचीत का प्रपोजल बुधवार को ठुकरा दिया। किसानों का कहना है कि सरकार के प्रपोजल में दम नहीं, नया एजेंडा लाएं तभी बात होगी।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…