Subscribe for notification
राष्ट्रीय

मोदी के खिलाफ जो भी बोलेगा आतंकी करार दिया जाएगा, चाहे मोहन भागवत ही क्यों न हों?

दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओँ पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं किसानों के मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है। विपक्ष सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहा है, तो सरकार विपक्ष पर किसानों को भड़काने का आरोप मढ़ रही है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता आज विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाला, तो पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद तथा अधीर रंजन चौधरी ने किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल ने कहा कि मोदी के खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करने वाले को कोई भी आतंकी करार दे दिया जाएगा, भले ही मोहन भागवत ही क्यों न हों?

बीजेपी नेता किसानों के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पाप हैः प्रियंका
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बीजेपी नेताओं पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उनके समर्थक किसानों के लिए जिस शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पाप है। यदि सरकार किसानों को देश विरोधी कहती है तो, सरकार पापी है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का हल तब निकलेगा, जब सरकार उनका आदर करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय की सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के असंतोष को आतंक के नजरिए से देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा, “ कभी वे कहते हैं कि हम इतने कमजोर हैं कि विपक्ष के लायक ही नहीं। कभी कहते हैं कि हम इतने ताकतवर हैं कि हमने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लिए लाखों कैंप बना दिए। पहले उन्हें तय करना चाहिए कि हम क्या हैं?

सिर्फ तीन से चार  लोगों का फायदा चाहते हैं पीएमः राहुल
किसान आंदोलन के मुद्दे पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, गुलाब नबी आजाद तथा अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। इन नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर किसानों के मामले में दखल की मांग की। कोविंद से मुलाकात करने के बाद राहुल ने कहा कि किसान, छोटे व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि कृषि व्यवस्था को छेड़ा जाएगा, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। इसलिए ऐसे कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ दो से तीन लोगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।

राहुल ने प्रियंका को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर कहा कि आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। पीटना और हिरासत में लेना इस सरकार का काम बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए पैसा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी करार दे दिया जाएगा। फिर चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या फिर मोहन भागवत ही न क्यों न हों।

कांग्रेस नेता राहुल ने सीमा पर चीन के साथ तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन अभी तक बॉर्डर पर है। उसने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री इस बारे में क्यों नहीं बोलते?  उन्होंने कहा कि आपके पास एक अक्षम व्यक्ति है, जिसे कोई समझ नहीं और वह तीन से चार  दूसरे लोगों के हिसाब से सिस्टम को चला रहा है।

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर गत 29 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने सरकार से बातचीत का प्रपोजल बुधवार को ठुकरा दिया। किसानों का कहना है कि  सरकार के प्रपोजल में दम नहीं, नया एजेंडा लाएं तभी बात होगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago