वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार तीसरे तीन तेजी बनी रही और इसके बल पर बीएसई का सेंसेक्स 47 हजार अंक की ओर लपकते हुये 529.36 अंकों की बढ़त के साथ 46973.54 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 148.15 अंक उछलकर 13749.25 अंक पर रहा।
इस दौरान दिग्गज कंपनियों कीी तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत बढ़कर 17676.70 अंक पर और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत चढ़करर 17675.53 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल मिलाकर 3123 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1681 हरे निशान में और 1267 लाल निशान में रही जबकि 175 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें एनर्जी 2.29 प्रतिशत, बैंक 1.77 प्रतिशत और वित्त 1.61 प्रतिशत प्रमुख है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.59 प्रतिशत, टेक 0.39 प्रतिशत, रियल्टी 0.45 प्रतिशत और सीजी 0.05 प्रतिशत शामिल है1
इस दौरान वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। जापान निक्केई 0.54 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.26 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत टूट गया।

बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 46743.49 अंक पर खुला। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना और यह 46539.02 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन फिर से लिवाली शुरू होने पर यह 47 हजार अंक के स्तर को फिर से पार करते हुये 47053.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस 46444.18 अंक की तुलना में 1.14 प्रतिशत अर्थात 529.36 अंकों की बढ़त के साथ 46973.54 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 71 अंकों की बढ़त के साथ 13672.15 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 13626.90 अंक के निचले और 13771.75 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 13601.10 अंक की तुलना में 148.15 अंक अर्थात 1.09 प्रतिशत बढ़कर 13749.25 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 32 बढ़त और 18 गिरावट में रहा।

बीएसई में बढ़त में रहने वालों में एक्सिस बैंक 3.04 प्रतिशत, सन फार्मा 2.67 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.59 प्रतिशत, रिलायंस 2.58 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.0 प्रतिशत, एयरटेल 1.91 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.87 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.82 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.60 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.54 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.41 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.37 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.21 प्रतिशत, टाईटन 0.47 प्रतिशत, आईटीसी 0.43 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.23 प्रतिशत, पावरग्रिड 0208 प्रतिशत और टीसीएस 0.04 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में इंफोसिस 1.32 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.78 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.51 प्रतिशत, डा रेड्डी 0.34 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.30 प्रतिशत, एल टी 0.20 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.15 प्रतिशत, महिंद्रा 0.05 प्रतिशत और मारूति 0.02 प्रतिशत शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here