दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 29 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 7वीं किश्त जारी करने का फैसला लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे। यानी प्रत्येक किसान के खाते में दो-दो हजार रुपए जाएगा। इस दौरान मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम किसान के तहत देशभर के किसानों को हर साल केंद्र सरकार की तरफ से तीन किश्तों में छह हजार रुपए दिए दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक देश के 10 करोड़ 96 लाख किसानों को मिल चुका है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी किसानों को नए कृषि कानून की खूबियां भी बताएंगे। इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए 22 दिसंबर तक देशभर के दो करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री अलग-अलग जगहों पर किसानों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का भी अपने क्षेत्र में किसानों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे।
उधर, कृषि कानून के खिलाफ पिछले 29 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान बुधवार को किसान दिवस पर भी हाथ खाली रहे। हालांकि दिन में सरकार की तरफ से सुलह की उम्मीदें उस समय जागी थीं, जब कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसान हमारे प्रस्ताव में जो भी बदलाव चाहते हैं, वो बता दें। हम उनकी सुविधा और समय के मुताबिक बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार की ओर से पेशकश बुधवार को दोपहर 3:50 बजे की गई थी, लेकिन इसमें किसानों की कोई मांग मंजूर करने का जिक्र नहीं किया गया था। इसके दो घंटे बाद यानी शाम 5:50 बजे किसानों की ओर से कहा गया कि सरकार का मजबूत प्रपोजल क्या हो, यह हम कैसे बताएंगे। यदि सरकार पुरानी बातों को ही बार-बार दोहराएंगी तो बात नहीं बनेगी।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…