Dushyant Chautala
दुष्यंत चौटाला के आने से पहले बनाए गए हेलीपैड को किसानों ने खोद डाला. (फोटो: सोशल मीडिया)
दिल्ली की सीमा पर हरियाणा-पंजाब के किसान धरना दे रहे हैं. नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं किसानों का गुस्सा हरियाणा के अंदर भी देखने को मिला, जब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के के आने से पहले बनाए गए हेलीपैड को फावड़े से खोद डाला.
मामला जींद जिले के उचाना का है. यहां किसानों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आने से पहले बनाए गए हेलीपैड को फावड़े से खोद डाला. इतना ही नहीं किसानों ने दुष्यंत चौटाला गो बैक के नारे भी लगाए. दरअसल दुष्यंत चौटाला के हेलिकॉप्टर को आज इस हेलीपेड पर लैंड करना था.
किसानों के विरोध को देखते हुए दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द कर दिया गया. किसानों का कहना है कि जब तक दुष्यंत चौटाला किसानों का समर्थन नहीं करते तब तक उन्हें इस क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे. किसानों का कहना था कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं. उन्होंने कहा कि यहां जो भी नेता आएगा उसका इसी तरह विरोध किया जायगा.
किसानों ने एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए थे और लाठियां भी चलाई थीं. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ हत्या और दंगे के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here