दिल्लीः आज किसान दिवस है और दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज भी 11 भूख हड़ताल कर रहे हैं। । आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान सरकार से अपनी मांगों के मनवाने के लिए 21 दिसंबर से भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों में से 11 किसान 24 घंटे का उपवास रखते हैं।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है। इस बीच सरकार ने बातचीत के लिए रविवार रात किसानों के पास निमंत्रण की चिट्ठी भेजी थी। सरकार ने चिट्ठी में किसानों से बातचीत के लिए समय तथा तिथि तय करने को कहा था, लेकिन दो दिन बाद भी किसान इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पाए हैं। कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के किसान नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई, जिसके बाद किसानों ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के सदस्य बुधवार को तय करेंगे कि सरकार से बात करनी है या नहीं?
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान दिवस के मौके पर आज किसानों को शुभकामनाएं दी और ट्वीट कर कहा कि किसान देश को खाद्य सुरक्षा देते हैं। कुछ किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता से बात कर रही है। उम्मीद है कि वे जल्द आंदोलन खत्म करेंगे।
किसान नेता कुलवंत संधू ने कहा है कि हम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से आग्रह करेंगे कि वह अगले साल यानी 2021 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन के सांसदों को पत्र लिख रहे हैं कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मानती, तब तक पीएम जॉनसन को भारत आने से रोकें।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ किसान नेता मुझसे मिले। उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार का समर्थन किया है और कहा है कि कानूनों में बदलाव नहीं होने चाहिए।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…