दिल्लीः आज किसान दिवस है और दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज भी 11 भूख हड़ताल कर रहे हैं। । आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान सरकार से अपनी मांगों के मनवाने के लिए 21 दिसंबर से भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों में से 11 किसान 24 घंटे का उपवास रखते हैं।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है। इस बीच सरकार ने बातचीत के लिए रविवार रात किसानों के पास निमंत्रण की चिट्ठी भेजी थी। सरकार ने चिट्ठी में किसानों से बातचीत के लिए समय तथा तिथि तय करने को कहा था, लेकिन दो दिन बाद भी किसान इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पाए हैं। कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के किसान नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई, जिसके बाद किसानों ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के सदस्य बुधवार को तय करेंगे कि सरकार से बात करनी है या नहीं?
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान दिवस के मौके पर आज किसानों को शुभकामनाएं दी और ट्वीट कर कहा कि किसान देश को खाद्य सुरक्षा देते हैं। कुछ किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता से बात कर रही है। उम्मीद है कि वे जल्द आंदोलन खत्म करेंगे।
आज किसान दिवस के अवसर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है।
कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द ही अपने आंदोलन को वापिस लेगें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2020
किसान नेता कुलवंत संधू ने कहा है कि हम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से आग्रह करेंगे कि वह अगले साल यानी 2021 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन के सांसदों को पत्र लिख रहे हैं कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मानती, तब तक पीएम जॉनसन को भारत आने से रोकें।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ किसान नेता मुझसे मिले। उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार का समर्थन किया है और कहा है कि कानूनों में बदलाव नहीं होने चाहिए।
आज "किसान संघर्ष समिति" नोयडा गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश और "इंडियन किसान यूनियन" नई दिल्ली के प्रतिनिधियों ने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त किया…#FarmersWithModi pic.twitter.com/JBBrFpOoxq
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) December 22, 2020