File Picture

दिल्लीः ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने को लेकर बढ़ी चिंता बीच देश में इसको लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए है तथा संक्रमितों की संख्या घटकर तीन लाख से नीचे आ गई है।

इस जानलेवा की रफ्तार धीमी पड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के दैनिक मामले कई महीने बाद 20 हजार से नीचे आ गए हैं और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी 500 से नीचे बनी हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,556 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 75 हजार से अधिक हो गई।। इस दौरान 30,376 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.36 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गई। वहीं सक्रिय मामले 11,121  कम होकर 2.92 लाख पर आ गये और इसकी दर 2.90 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 301 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,111 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले कम हुए है। इस दौरान ओडिशा में सबसे ज्यादा 51 सक्रिय मामले बढ़े, जबकि 309 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2801 हो गयी, वहीं करीब 3.22 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1839 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here