Subscribe for notification
व्यापार

कोरोना के नये स्ट्रेन के दबाव में दिखा वैश्विक बाजार, एक फीसदी की बढ़त दर्ज

कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के दबाव में आज भी वैश्विक बाजार दिखा जबकि घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी समूह मे हुयी लिवाली के बल पर एक फीसदी की तेजी दर्ज की गयी जिससे पिछले सत्र के भारी बिकवाली से बाजार उबरने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 542.73 अंक बढ़कर 46006.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 137.90 अंक चढ़कर 13466.30 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17251.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत उठकर 17117.66अंक पर रहा।
बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहा जिसमें आईटी में सबसे अधिक 3.37 प्रतिशत और टेक में 3.01 प्रतिशत की और रियलटी में सबसे कम 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3092 कंपनियों में काराेबार हुआ जिसमें 1569 बढ़त और 1352 गिरावट में रहे जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गयी जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 1.05 , हांगकांग 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.86 प्रतिशत की गिररावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स शुरूआत में मामूली गिरावट के साथ 45529.61 अंक पर खुला। इसके बाद भी बिकवाली का दबाव बना रहा जिससे यह 45112.19 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन दोपहर के बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 46080.18 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 45553.96 अंक की तुलना में 0.99 फीसदी अर्थात 452.73 अंक उछलकर 46006.69 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 93 अंकाें की गिरावट के साथ 13373.65 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 13192.90अंक तक उतरा लेकिन लिवाली शुरू होने पर यह 13492.05 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 13328.40 अंक की तुलना में 1203 प्रतिशत अर्थात 137.90 अंक बढ़कर 13328.40 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 43 हरे निशान में और सात लाल निशान में देखी।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एचसीएलटेक 5.09 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.33 प्रतिशत, इंफोसिस 3.78 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.67 प्रतिशत, सन फार्मा 2.64 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.28 प्रतिशत, एल टी 2.24 प्रतिशत, टाईटन 2218 प्रतिशत, एयरटेल 2.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स् 1.96 प्रतिशत, टीसीएस 1.82 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.44 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.35 प्रतिशत, महिंद्रा 1.29 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.24 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.21 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.16 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.02 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.01 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.78 प्रतिशत, मारूति 0.63 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.26 प्रतिशत, आईटीसी 0.20 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.08 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.07 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में कोटक बैंक 0.94 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.56 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.45 प्रतिशत, रिलायंस 0.16 प्रतिशत और इंड्सइंड बैंक 0.13 प्रतिशत शामिल है।
AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

4 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

5 days ago