Share Market India
फाइल फोटो
कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के दबाव में आज भी वैश्विक बाजार दिखा जबकि घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी समूह मे हुयी लिवाली के बल पर एक फीसदी की तेजी दर्ज की गयी जिससे पिछले सत्र के भारी बिकवाली से बाजार उबरने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 542.73 अंक बढ़कर 46006.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 137.90 अंक चढ़कर 13466.30 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17251.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत उठकर 17117.66अंक पर रहा।
बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहा जिसमें आईटी में सबसे अधिक 3.37 प्रतिशत और टेक में 3.01 प्रतिशत की और रियलटी में सबसे कम 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3092 कंपनियों में काराेबार हुआ जिसमें 1569 बढ़त और 1352 गिरावट में रहे जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गयी जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 1.05 , हांगकांग 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.86 प्रतिशत की गिररावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स शुरूआत में मामूली गिरावट के साथ 45529.61 अंक पर खुला। इसके बाद भी बिकवाली का दबाव बना रहा जिससे यह 45112.19 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन दोपहर के बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 46080.18 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 45553.96 अंक की तुलना में 0.99 फीसदी अर्थात 452.73 अंक उछलकर 46006.69 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 93 अंकाें की गिरावट के साथ 13373.65 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 13192.90अंक तक उतरा लेकिन लिवाली शुरू होने पर यह 13492.05 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 13328.40 अंक की तुलना में 1203 प्रतिशत अर्थात 137.90 अंक बढ़कर 13328.40 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 43 हरे निशान में और सात लाल निशान में देखी।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एचसीएलटेक 5.09 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.33 प्रतिशत, इंफोसिस 3.78 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.67 प्रतिशत, सन फार्मा 2.64 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.28 प्रतिशत, एल टी 2.24 प्रतिशत, टाईटन 2218 प्रतिशत, एयरटेल 2.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स् 1.96 प्रतिशत, टीसीएस 1.82 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.44 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.35 प्रतिशत, महिंद्रा 1.29 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.24 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.21 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.16 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.02 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.01 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.78 प्रतिशत, मारूति 0.63 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.26 प्रतिशत, आईटीसी 0.20 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.08 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.07 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में कोटक बैंक 0.94 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.56 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.45 प्रतिशत, रिलायंस 0.16 प्रतिशत और इंड्सइंड बैंक 0.13 प्रतिशत शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here