फोटो सोशल मीडिया

वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में सम्मानित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit) से नवाजा है। पीएम मोदी की ओर से यह पुरस्कार अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया। मोदी यह सम्मान भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्ते बढ़ाने के लिए दिया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने दिया संधू को मेडल सौंपा। आपको बता दें कि अमेरिका का हाईएस्ट अवॉर्ड किसी देश या सरकार के प्रमुख को ही दिया जाता है। यह अवॉर्ड जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन को भी दिया गया।

अमेरिका ने कहा है कि मोदी की अगुआई में भारत ग्लोबल पावर बन रहा है और पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ रणनीति साझेदारी को बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों को सामना करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं आबे को यह सम्मान प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के साथ उसे मुक्त रखने और मॉरीसन को वैश्विक चुनौतियों सफलता पूर्वक निपटने के लिए दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here