ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के पाये जाने से यूरोपीय बाजार में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में भूचाल आ गया जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी की गिरावट रही। इससे निवेशकों को करीब 6.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,406.73 अंक फिसलकर 45,553.96 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 432.15 अंक उतरकर 13,328.40 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली का असर छोटी और मझोली कंपनियों पर भी दिखा जहाँ बीएसई का मिडकैप 736.20 अंक गिरकर 17,064.98 अंक पर और स्मॉलकैप 812.11 अंक उतरकर 16,956.99 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूह गिरावट में रहे। धातु समूह में सबसे अधिक 6.05 प्रतिशत और आईटी में सबसे कम 1.69 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3,192 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2,433 गिरावट में और 592 बढ़त में रहे जबकि 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
चौतरफा बिकवाली से बीएसई का बाजार पूँजीकरण 1,85,38,636.70 करोड़ रुपये से 6,59,313.65 करोड़ रुपये घटकर 1,78,79,323.05 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को 6.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
वैश्विक स्तर पर भी यूरोपीय बाजारों में अधिक बिकवाली देखी गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.73 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.51 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.18 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 प्रतिशत की गिरावट में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स मामूली गिरावट लेकर 46932.18 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 47 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 47055.69 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो गयी। हालांकि एशियाई बाजार से कमदताल करते हुये गिरावट सीमित दायरे मे थी लेकिन कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन के पूरी दुनिया से अलग थलग पड़ने से यूरोपीय बाजारों में हुयी बिकवाली के दबाव में घरेलू बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गयी जिससे सेंसेक्स 44923.08 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 46960.69 अंक की तुलना में 1406.73 अंक अर्थात तीन फीसदी की गिरावट लेकर 45553.08 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी गिरावट लेकर 13741.90 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 13777.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के शुरू होने पर यह 13131.45 अंक तक लुढ़का। अंत में यह पिछले दिवस के 13760.55 अंक की तुलना में 3.14 प्रतिशत अर्थात 432.15अंक गिरकर 13328.40 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल सभी कंपनी लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां लाल निशान में रही जिसमें ओएनजीसी 9.15 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 6.98 प्रतिशत, महिंद्रा 6.26 प्रतिशत, स्टेट बैंक 6.19 प्रतिशत, एनटीपीसी 5.98 प्रतिशत, टाटा स्टील 5.74 प्रतिशत, आईटीसी 5.38 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.41 प्रतिशत, पावरग्रिड 4.41 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.39 प्रतिशत, सन फार्मा 4.02प्रतिशत, एयरटेल 4.01 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.99 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.96 प्रतिशत, एल टी 3.77 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.47 प्रतिशत, टाईटन 3.34 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.91 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.75 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.74 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.69 प्रतिशत, रिलायंस 2.64 प्रतिशत, मारूति 2.59 प्रतिशत, एचसीएनटेक 2.41 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.80 प्रतिशत, टीसीएस 1.53 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.44 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.15 प्रतिशत, इंफोसिस 1.13 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया 1.07 प्रतिशत शामिल है।