फटो सोशल मीडिया

दिल्लीः नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ 26 दिन से आंदोलन कर रहे किसान आज आज भूख हड़ताल करेंगे। वहीं किसान 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में फ्री कराएंगे।  किसानों ने ये घोषणाएं रविवार को की। किसानों की इन घोषणाओं के पांच घंटे बाद ही सरकार ने किसानों के पास बातचीत के न्योते की चिट्ठी भेज दी। सरकार ने चिट्ठी में बातचीत के लिए तारीख तय करने के लिए किसानों से ही कहा गया है, जिस पर किसान आज फैसला लेंगे।

उधर, किसानों के आंदोलन को लेकर दो रविवार को घोषणाएं हुईं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसानों के बीच एक-दो दिन में बैठक हो सकती है। वहीं किसान नेताओं ने  कुंडली बॉर्डर पर बैठक के बाद ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को जितनी देर मन की बात करेंगे, किसान उकनी देर ताली-थाली बजाएंगे।

इसके साथ ही किसानों ने 23 दिसंबर को किसान दिवस के तौर पर मनाने का आह्वान किया है। किसान संगठनों ने अपील की है कि इस दिन देशभर के लोग एक दिन का उपवास रखें। इसके अलावा किसान संगठनों ने 26 और 27 दिसंबर को किसान एनडीए (NDA) में शामिल दलों के नेताओं से मिलकर उनसे अपील करेंगे कि वे सरकार पर दबाव डालें और तीनों कानून वापस करवाएं। ऐसा नहीं करने पर किसानों ने उनके खिलाफ भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। किसानों ने अडानी-अंबानी का बायकॉट जारी रखने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here