विदेशों में पीली धातु में गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में आज सोने-चाँदी की चमक बढ़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 66 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
हालाँकि सोना मिनि 32 रुपये फिसलकर 50,068 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चाँदी भी 363 रुपये यानी 0.53 रुपये की बढ़त के साथ 68,270 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चाँदी मिनि 507 रुपये चमककर 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 6.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,875.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 10.5 डॉलर लुढ़ककर 1,878.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.27 डॉलर की बढ़त में 26.07 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर एक प्रतिशत की तेजी के कारण पीली धातु की माँग कम रही। इससे सोने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखी गई।