Rupee
फोटो सोशल मीडिया

मुंबईः ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने का असर घरेलू शेयर बाजार तथा मुद्रा बाजार पर भी देखने को मिला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया 24 पैसे लुढ़ककर 73.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर तीन पैसे सुधरकर 73.56 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। वहीं आज रुपये पर शुरू से ही दबाव रहा। रुपया आज 18 पैसे की गिरावट में 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिनभर यह  73.81 रुपये और 73.63 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। आखिर में यह यह 24 पैसे की गिरावट में 73.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इटरनेशनल लेवल पर  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ, जिससे रुपया दबाव में आ गया। वहीं घरेलू शेयर बाजारों में तीन फीसदी की गिरावट ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here