टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके मुक्केबाज विकास कृष्णन ने अमेरिका में नए वीसा प्रोटोकॉल के कारण अटक चुके अपने कोच को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी है।
विकास ने विदेश मंत्री से मदद मांगते हुए ट्वीट किया कि टोक्यो ओलम्पिक का समय तेजी से नजदीक आ रहा है और उनके लिए अपने कोच के साथ ट्रेनिंग करना महत्वपूर्ण है। विकास ने विदेश मंत्री से अपील करते हुए कहा, “सर मेरे कोच अमेरिका में फंस गए हैं और नए वीसा प्रोटोकॉल के कारण भारत नहीं लौट पा रहे हैं। टोक्यो ओलम्पिक का समय नजदीक आ रहा है। मेरी ट्रेनिंग के लिए कोच का मेरे साथ होना जरूरी है। मैं देश के लिए ओलम्पिक में पदक जीतना हूं। कृपया इस मामले में मदद करें।”
भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस वर्ष सितम्बर में विकास की अपने कोच रॉन सिम्स जूनियर के साथ अमेरिका में 30 नवम्बर तक ट्रेनिंग को मंजूरी दी थी।