File picture

दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 31 हजार से ज्यादा हो गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण के दैनिक मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले की संख्या अधिक रह रही है। इससे इसके सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और अब ये तीन लाख के करीब आ गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,624 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,00,31,223 हो गए। वहीं इस दौरान 29,690 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.80 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.51 प्रतिशत हो गई। कोविड-19 के सक्रिय मामले 3407 कम होकर 3.05 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.04 प्रतिशत रह गई है। इसी अवधि में 341 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,477 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा केरल में 1515 बढ़े हैं, हालांकि इसी राज्य में सर्वाधिक 4749 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,558 हो गये हैं तथा 29 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2786 हो गी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.36 लाख हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here