अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने शनिवार को स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए वेलेंसिया के खिलाफ 643वां गोल दागा। इसके साथ ही मेसा ने एक क्लब के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 643 गोल के मामले में ब्राजीलियन लेजेंड पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि, मेसी अपनी टीम बार्सिलोना को जिता नहीं सके। यह मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ।
आपको बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना के लिए अब तक 748 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 643 गोल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 278 गोल असिस्ट भी किए। मेसी की इस उपलब्धि पर पेले ने उन्हें बधाई दी है और उन्होंने कहा है कि वह भी मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
मेसी से पहले यह उपलब्धि पेले ने हासिल की थी। पेले ने 15 वर्ष की उम्र में 1956 से ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए खेलना शुरु किया था और 1974 तक 656 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 643 गोल दागे थे। पेले के ओवरऑल 767 मैच में 831 गोल किए हैं। इसमें अपने देश ब्राजील के लिए उन्होंने 92 मैच में 77 गोल दागे हैं। पेले ने 16 वर्ष की उम्र में नेशनल टीम के लिए खेलना शुरू किया था।
वहीं मेसी ने बार्सिलोना के लिए 16 अक्टूबर 2004 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। मेसी ने तब से अब तक बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 UEFA चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म होगा। मेसी 30 जून को ही 700 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें अपने देश अर्जेंटीना के लिए किए गए 70 गोल भी शामिल हैं।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…