दिल्लीः कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए किसान केंद्र सरकार से न्याय मांग रहे हैं, लेकिन उनके साथ अन्याय हो रहा है। सरकार  उनकी मांगों पर चुप्पी साधे बैठी है।

पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक 33 किसान दम तोड़ चुके हैं, लेकिन  सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है और किसानों की समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की समस्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए उन्हें बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। वह कृषि कानून को वापस लेने की बजाय उन्हें सही ठहरा रहे हैं।

शमा ने  कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किसानों की बात सुननी चाहिए थी,लेकिन वह पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के कार्यक्रम में व्यस्त है। उन्हें अगले साल मई में होने वाले चुनाव की चिंता है और किसानों की समस्याओं की चिंता नहीं है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आंदोलन के दौरान दम तोड़ने वाले किसानों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी, लेकिन वे दोनों  किसान आंदोलन को भटकाने की कोशिश में है और किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here