Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
दुनियाभर में कोरोना से 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, करीब16.75 लाख लोगों की मौत - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

दुनियाभर में कोरोना से 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, करीब16.75 लाख लोगों की मौत

प्राण घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 7.55 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि लगभग 16.72 लाख लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व कोविड-19 से अब तक 7.55 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 72 हजार 826 मरीज की मौत हो चुकी हैं।

अमेरिका में अब तक 1.74 करोड़ से अधिक लोग लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं, जबकि तीन लाख, 13 हजार 456 लोगों की मौत हुई है। वहीं  भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं 95.50 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। यहां इस समय 3.08 लाख कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जबकि  जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,136 हो  गई है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 71.62 लाख से ज्यादा हो गई है और 1.85 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 27.64 लाख से ज्यादा हो गयी है, 49,170  लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.99 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 60,343 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 19.82  लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,610 लागों की मौत हुयी है। ब्रिटेन में 19.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 66,640 लोगों की मौत हुई है।  इटली में अब तक 19.21 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और  67,894 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक  17.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,926 लोगों की मौत हुई है।

अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,672 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 14.82 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,019 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 14.69 लाख लोग आ चुके हैं तथा 25,413 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 12.89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 116,487 लाख से ज्यादा लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है।  पोलैंड में संक्रमण के 11.82 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 24,771 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11.45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,273 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.89 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,858 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में 9.70 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 16,848 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 9.01 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,285 लोग काल के गाल में समा गए हैं। नीदरलैंड में कोरोना से करीब 6.74 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,492 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 6.50 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 19,514 तक पहुंच गया है। बेल्जियम में कोरोना से 6.18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18,371 लोगाें की मौत हो चुकी है।चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक  6.10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,036 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या  5.81 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,670 तक पहुंच गया है। वहीं चिल्ली में कोविड-19 से अब तक 5.81 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16,051 लोगों ने जान गंवाई है।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में कनाडा ने बंगलादेश को पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना से अबतक 4.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 14,055 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या  4.98 लाख से ज्यादा हो गई है और 7,216 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.56 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,875 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.51 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,164 लोगों की मौत हो चुकी है।

Shobha Ojha

Recent Posts

कांग्रेस को समझ आया, झूठे वादे आसान नहीं: मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…

4 days ago

अब 60 दिन पहले तक ही होगी ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 62 रुपए तक महंगा, जानें 01 नवंबर से हुए बड़े बदलाव

दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…

5 days ago

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 400, जानें क्या है खतरा और उपाय

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…

5 days ago

जब भगवान श्रीकृष्ण ने चूर किया था इंद्र का घमंड, जानें कब है गोवर्धन पूजा, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…

5 days ago

कई तरह के लाभ की होगी प्राप्त, भाई-दूज के दिन बस कर लें ये उपाय

दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…

5 days ago

31 तारीख की रात लक्ष्मी पूजा, 01 नवंबर को स्नान-दान की अमावस्या, 02 को गोवर्धन पूजा और 03 को भाई दूज

दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…

1 week ago