Shah Mahmood Qureshi
पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्‍तान में किस कदर खौफ है, इसका नमूमा आज देखने को मिला. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि भारत, पाकिस्‍तान पर कभी भी सर्जिकल स्‍ट्राइक कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसका खौफ पाकिस्तान के अंदर है. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री अबु धाबी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहां इन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया.
बता दें कि यूएई दौरे के दौरान पाक विदेश मंत्री ने संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वह यूएई नेतृत्‍व के साथ अपनी द्विपक्षीय मुलाकातों पर बात कर रहे थे, जब उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि भारत, पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की योजना बना रहा है. इतना नहीं नहीं, पाक विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इसे लेकर अपने महत्‍वपूर्ण साझीदार देशों से बात भी कर रहा है, जिन्‍हें वह अपना पार्टनर समझता है और उनसे इसके लिए सहमति लेने की कोशिशों में जुटा है.
जब कुरैशी से पूछा गया कि भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक क्यों करेगा. इस पर कुरैशी ने बड़ा ही बेतुका बयान दिया. कुरैशी ने कहा कि भारत में इस वक्‍त किसान आंदोलन सहित कई ‘गंभीर आंतरिक समस्‍याएं’ हैं, जिनसे ध्‍यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह का कदम उठा सकती है, ताकि विभाजित राष्‍ट्र को पाकिस्‍तान के नाम पर एकजुट किया जा सके. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से आसन्‍न सर्जिकल स्‍ट्राइक के खतरे को देखते हुए पाकिस्‍तान में सेना को पहले ही हाई अलर्ट पर रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here