अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी तथा पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर बेयर्न म्युनिक के रॉबर्ट लेवानडोस्की ने बेस्ट फुटबॉलर (FIFA Player for 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया है। 32 वर्षीय इस स्ट्राइकर ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं।
फीफा ने मैनचेस्टर सिटी की डिफेंडर लूसी ब्रोंजे को बेस्ट वुमन फुटबॉलर ऑफ द इयर घोषित किया। बिजेताओँ का ऐलान नेशनल टीम्स कैपटन्स और कोच के नॉमिनेशन्स के आधार पर किया गया। साथ ही 200 मीडिया रिप्रेजेंटेटिव्स फैन्स के ऑनलाइन बैलट्स को भी इस चुनाव का आधार बनाया।
लेवानडोस्की ने फीफा का यह अवॉर्ड पहली बार जीता है। इस रेस में बॉर्सिलोना के फॉरवर्ड मेसी और जुवेंटस के रोनाल्डो भी इस दौड़ में लेवानडोस्की को कड़ी टक्कर दे रहे थे।
पुरस्कार की घोषणा के बाद अवॉर्ड के ऐलान के बाद लेवानडोस्की कहा कि यदि आपका मुकाबला मेसी और रोनाल्डो जैसे महान प्लेयर्स से हो और इसके बावजूद भी आप इस अवॉर्ड के हकदार बन जाएं तो वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो जाता है। मैं ही जानता हूं कि यह सम्मान मेरे लिए कितना बेशकीमती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले मैं इस तरह के अवॉर्ड्स या बातों के बारे में सिर्फ सोचा करता था। आज यह मुझे मिला है तो यकीन करना मुश्किल हैं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह अहमियत नहीं रह जाती कि आप कहां से आते हैं। सिर्फ यह मायने रखता है कि आपने क्या कर दिखाया है।
वहीं फीफा ने लिवरपूल के जर्गेन क्लॉप को लगातार दूसरी बार बेस्ट कोच के खिताब से नवाजा है। क्लॉप अपनी टीम को पहली बार प्रीमियर लीग टाइटिल जिताया। क्लॉप को 2019 में भी यह अवॉर्ड मिला था। पुरस्कार मिलने के बाद बाद क्लॉप ने कहा कि मैं तो हैरान हूं।
उधर, फीफा ने बेयर्न म्यूनिक के मेनुएल नियुर को बेस्ट गोलकीपर चुना है। नियुर ने एटलेटिको मैड्रिड के जेन ओब्लैक को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया है। नियुर बुंदेसलीगा के 33 मैच में सिर्फ 31 गोल खाए।
बेस्ट गोल के लिए टॉटेनहेम के फॉरवर्ड सोन ह्यूंग मिन को पुरस्कृत किया गया। मिन ने पिछले साल बर्नेले के खिलाफ बेस्ट सोलो यानी अकेले गोल किया था।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…