फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर बुरी खबर आई है. वे कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उनकी जांच पॉजिटिव आई है. उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद वो कोरंटाइन हो गए हैं.
दरअसल इसी सप्ताह फ्रांस ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए रात भर का कर्फ्यू लगाया है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने कोरोना के आंकड़ों पेश किए हैं. इसके मुताबिक, इस महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक फ्रांस में कुल 24 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. वहीं 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
इमैनुएल मैक्रों फिलहाल 7 दिन के लिए आइसोलेट रहेंगे. कुछ दिन पहले मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट जो 67 साल की हैं, उन्हें भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. बता दें कि इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि ये सभी नेता अब स्वस्थ हैं.
अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोरोना की वैक्सीन को लेकर बात की थी. भारत में अब तक 99 लाख 51 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जानें भी जा चुकी है.