File Picture

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में प्राण घातक कोरोना बायरस के नये मामले घटने-बढ़ने का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटों के इसके दैनिक मामलों में वृद्धि  दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामले घट रहे हैं। देश में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की दर  साढ़े तीन प्रतिशत से नीचे आ गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,382 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 99.32 लाख से ज्यादा हो गए। वहीं इस दौरान 33,813 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94.56 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 7818 कम होकर 3.32 लाख पर आ गए हैं और इसकी दर 3.34 प्रतिशत रह गई है। इसी अवधि में 387 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,096 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here