Rahul Gandhi
फोटो: सोशल मीडिया
संसद की रक्षा मामलों पर समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस और भी नेता शामिल थे. संसदीय समिति की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की जगह सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा होने लगी. इसका राहुल गांधी ने विरोध किया और चीन से तनाव के बीच सैनिकों को बेहतर हथियार देने की बात कही. लेकिन राहुल गांधी के विरोध पर उन्हें बोलने से रोक दिया गया. जिसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बैठक से वॉक आउट कर लिया.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के बजाय सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर चर्चा की जा रही थी. राहुल गांधी ने इसे संसदीय समिति के समय की बर्बादी बताया है.
खबरों के अनुसार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में बैठक में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की वर्दी पर चर्चा की जा रही थी. इस पर विरोध करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस पर चर्चा करने के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करनी चाहिए. लद्दाख और चीन से तनाव के बीच सेनाओं को मजबूत करने पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन, समति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जुआल ओराम ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी.
इस पर विरोध दर्ज कराते हुए राहुल गांधी बैठक से वॉक आउट कर गए. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की तरफ से बैठक में शामिल होने गए कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवनाथ रेड्डी भी बैठक से बाहर निकल गए.  बहरहाल राहुल ने जो कदम उठाया वो सही था क्योंकि संसद की इस महत्वपूर्ण समिति में यूनीफॉर्म को लेकर चर्चा करना समय की बर्बादी के सिवाय और कुछ नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here