Courtesy ANI

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्ली: केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को  2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी प्रदान की। ये ये  स्पेक्ट्रम 20 वर्ष के लिए आवंटित किए जायेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट की बैठक में कुल 2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी का निर्णय लिया गया है, जिसकी वैधता 20 वर्ष तक रहेगी। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम का रिजर्व मूल्य 3,92,332.70 करोड़ रूपये तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए इसी महीने आवेदन से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जायेगी और नीलामी आगामी मार्च में शुरू होने की  उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ये स्पेक्ट्रम 700 , 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हर्टज फ्रीक्वेंसी बैंड में आवंटित किये जायेंगे। इससे पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला चार साल पूर्व वर्ष 2016 में लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here