दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित की। 50 साल पूर्व आज के ही दिन यानी 16 दिसंबर 1971 में भारत ने ऐतिहासिक लड़ाई में पाकिस्तान पर विजयी दर्ज की थी।
इस जीत के उपलक्ष में देशभर में आज से स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे देश में साल भर तक विभिन्न जगहों पर विजय समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
मोदी ने बुधवार को युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति से चार स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित की। इन मशालों को सेना के विशेष वाहनों में देश के विभिन्न हिस्सों विशेष रुप से महावीर चक्र तथा परमवीर चक्र से सम्मानित सेना के रणबांकुरों के गांव तथा उन जगहों पर ले जाया जाएगा, जहां पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई हुई थी। युद्ध स्थलों तथा शहीदों के और शौर्य चक्र विजेताओं के गांव की मिट्टी भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लाई जाएगी।
इस मौके पर युद्ध स्मारक पर मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नायक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और पाकिस्तान के 90000 से भी अधिक सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह किसी सेना का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। इस जीत के बाद ही बांग्लादेश एक नए राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था।
PM @narendramodi lights up 'Swarnim Vijay Mashaal' from the eternal flame of National War Memorial;these Mashaals will be carried to various parts of the country including to villages of Param Vir Chakra & MahaVir Chakra Awardees of #IndoPakWar1971#VijayDiwas #SwarnimVijayVarsh pic.twitter.com/kxskW0GatR
— DD News (@DDNewslive) December 16, 2020