संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि सरकार इल्जाम लगाकर और झूठा प्रचार कर आंदोलन कर रहे किसानों को डराना चाहती है, लेकिन उसे समझ लेना चाहिए कि हमारे किसान धमकियों से डरने वाले नहीं है।
वाड्रा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि वारदोली में किसानों को डराने धमकाने का अंग्रेजों ने भी खूब प्रयास किया था और यहां तक कि उनकी जमीन को भी जब्त कर दिया था, लेकिन किसान लौहपुरुष के नेतृत्व में न डरे और ना ही झुके। उन्होंने ट्वीट कर कहा….
बारडोली के किसानों को अंग्रेजों ने संपत्ति कुर्की जैसी तमाम धमकियां दी लेकिन सरदार पटेल जी के नेतृत्व में किसान डिगे नहीं और सत्याग्रह की जीत हुई।
सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि पर आज इस सरकार को बताने की जरूरत है कि किसान झूठे प्रचार और धमकियों से नहीं डरते।
जय हिंद जय किसान pic.twitter.com/mAjFeNthhI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2020