संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद के बीच देश में इस संक्रमण का कहर जारी है। हालांकि इसकी रफ्तार धीमी पड़ने रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस जानलेवा विषाणु के 22065 नये मामले सामने आए। यह संख्या पिछले पांच महीने में सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,065 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल 99.06 लाख हो गई है। वहीं इस दौरान 34,477 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94.22 लाख तथा रिकवरी रेट बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गया है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले 12,766 कम होकर 3.39 लाख पर आ गए हैं और इनकी दर 3.43 प्रतिशत रह गई है। इसी अवधि में 354 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,709 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

देश में बीते पांच हफ्तों से कोरोना दैनिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। आईसीएमआर (ICMR) यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 14 दिसंबर तक कुल 15,55,60,655 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,93,665 सैंपलों की जांच सोमवार को की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here