दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह जानकारी चार दिवसीय दौरे पर भार आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ यहां हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान दी। इस बैठक में भारत तथा ब्रिटेन ने कोविड काल की समाप्ति के बाद अपने द्विपक्षीय रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत बनाने के लिए पांच सूत्रीय एजेंडा तय किया। साथ ही आतंकवाद तथा कट्टरवाद के विरुद्ध चिंताएं साझा कीं।
डॉमिनिक राब ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा कि जानसन ने अगले वर्ष होने वाले जी-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मोदी को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया है।
वहीं डॉ. जयशंकर ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जानसन के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में जानसन का आना हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक नये युग की शुरुआत का एक अहम संकेत होगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में भारत एवं ब्रिटेन की रणनीतिक साझीदारी को नयी ऊंचाई पर ले जाने के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमने में पांच मुख्य विषयों – लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, कारोबार एवं समृद्धि, प्रतिरक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित किया है।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…