नई दिल्ली: बाजार में आवक बनी रहने से नवंबर 2020 में खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 6.93 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 7.61 प्रतिशत रहा था। सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर अनाज में 2.32 प्रतिशत, मांस मछली में 16.67 प्रतिशत, अंडा 20.26 प्रतिशत, दुग्ध उत्पाद में 4.98 प्रतिशत, तेल एवं वसा में 17.86 प्रतिशत, फल में 0.27 प्रतिशत, सब्जी में 15.63 प्रतिशत, दाल दलहन में 17.91 प्रतिशत, चीनी 0.88 प्रतिशत, मसाले में 10.68 प्रतिशत और तैयार खाद्य पदार्थ में 4.57 प्रतिशत रही है।