TRP Svame Courtesy Of Khanchandani
टीआरपी घोटाले मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कर रही है. अपराध शाखा ने इस मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को आज रविवार को गिरफ्तार किया था. अब अदालत ने उन्हें 15 दिसंबर तक यानी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अभी तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुंबई की एक अवकाशकालीन अदालत ने टीआरपी घोटाला मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास खानचंदानी को 15 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने स्थानीय एनएम जोशी मार्ग पुलिस की टीम के साथ आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया। वह टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार किये गये 13वें आरोपी हैं। इस मामले में रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के नाम हैं। रिपब्लिक टीवी ने गिरफ्तारी को ‘गैरकानूनी’ करार देते हुए कहा कि श्री खानचंदानी को उनके घर से तड़के करीब तीन बजे बिना किसी उचित नोटिस के गिरफ्तार किया गया है।
चैनल ने कहा, “रिपब्लिक टीवी एक स्वतंत्र समाचार संगठन पर हमलों को रोकने के लिए अदालतों से हस्तक्षेप की राष्ट्रीय अपील जारी करता है।”
पुलिस की कार्रवाई को रिपब्लिक टीवी को निशाना बनाने का प्रयास करार देते हुए, चैनल ने कहा कि श्री खानचंदानी को पहले ही समन भेजा जा चुका है और मुंबई पुलिस उनसे 100 घंटे से अधिक पूछताछ कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here