संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच कराएं।”
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
ईपको बता दें कि नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे हैं, जहां दक्षिण 24 परगना जिला स्थित डायमंड हार्बर में उनके काफिले की कारों पर पथराव हुआ था। बीजेपी ने नड्डा के काफिले पर 10 दिसंबर को हुए हमले का तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर हमले का आरोप लगाया था।