संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंधित तीन नए केंद्रीय कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज होता नजर आ रहा। किसान अब ट्रेनों को रोकने की योजना बना रहा है। किसानों का आंदोलन का आज 16वां दिन है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकार ने नए कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए हम जल्द ही ट्रेनों को रोकने की तारीख का ऐलान करेंगे। किसानों का कहना है कि खेती राज्यों का विषय है, तो केंद्र सरकार इस पर कानून कैसे ला सकती है?
कब हल निकलेगा?
किसानों का आंदोलन कब समाप्त होगा, इस बारे में किसी को भी को पता नहीं है। केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है। वहीं प्रदर्शनकारी इन्हें रद्द करने के सिवाय किसी और चीज पर राजी नहीं हैं। इस बारे में प्रखर प्रहरी संवाददाता ने जब प्रदर्शनकारी किसानों से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि भगवान जाने कब ऐसा होगा। किसानों ने बताया कि सर्दी और कोरोना के चलते हमें काफी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
बातचीत को दोनों राजी, पहल का इंतजार
नए केंद्रीय कानूनों के मुद्दे पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार तथा किसान दोनों बातचीत करने को तैयार है, लेकिन पहल कौन करे, इसका इंतजार दोनों पक्षों को है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब बातचीत हो रही है तो आंदोलन को बढ़ाने का ऐलान करना ठीक नहीं है। वहीं किसानों का कहना है कि बातचीत का रास्ता बंद नहीं किया है। यदि केंद्र सरकार दूसरा प्रस्ताव देती है, तो हम उस पर विचार करेंगे।
सरकार कृषि कानूनों में सुधार के लिए तैयार, किसान नहीं ले पार रहे हैं फैसलाः तोमर
केंद्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ संकेत दिए हैं कि कृषि कानूनों की वापसी मुश्किल है। यदि इन कानूनों को लेकर कोई चिंता है तो सरकार बातचीत और सुधार के लिए हमेशा तैयार है। तोमर ने कहा कि हमने किसानों से कई दौर की बातचीत की। उनके हर सवाल का मौखिक तथा लिखित में जवाब भी दिया, लेकिन किसान अभी तक फैसला नहीं ले पाए हैं और ये चिंता का विषय है।
कोरोना का खतरा…
नए कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर ड्यूटी तैनात दो आईपीएस (IPS) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा एक डीसीपी (DCP) यानी पुलिस उपायुक्त और एक एडिशनल डीसीपी (DCP) भी कोविड-19 से ग्रसित हो गए हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…