केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर किसान पिछले दो हफ्ते से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब-हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के हजारों किसान यहां बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इस बीच किसान आंदोलन और नए कृषि कानून को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके जवाब में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार 15 में से हमारी 12 मांगों पर सहमत हो रही था, इसका मतलब है कि बिल सही नहीं हैं, तो उन्हें नष्ट क्यों नहीं किया जाना चाहिए. टिकैत ने कहा कि हमने एमएसपी पर एक कानून की मांग की थी लेकिन वे अध्यादेश के जरिए 3 बिल लाए थे, हमारा विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा. टिकैत ने मोदी सरकार को दो टूक कह दिया है कि जबतक कानून वापस नहीं लिया जाता तबतक किसानों का धरना जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि ‘हम कृषि मंत्री को सुन रहे थे. उन्होंने कोई नई बात नहीं कही है, हम उनके बताए संशोधन पर तैयार नहीं हैं. हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे जब तक एमएसपी को नहीं दिया जाएगा.’ किसान नेताओं की मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाए.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमने मांग की थी कि एमएसपी पर कानून बनाओ लेकिन सरकार ने नहीं बनाया. जबकि, पूरे देश का किसान यही चाहता है. इस सरकार के कार्यकाल में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी लागू नहीं हुई. टिकैत ने कहा कि यदि सरकार 80 फीसदी बदलाव करने को राजी है तो समझा जा सकता है कि ये कानून कितने खराब होंगे. उन्होंने सरकार के सभी मंत्रियों से अपील की कि एकजुट होकर किसानों के पक्ष में फैसला लें.
इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों से चर्चा के लिए तैयार थी. लेकिन इसी बीच 26 और 27 नवंबर को किसानों ने आंदोलन की घोषणा कर दी. इसके बाद से बातचीत का दौर चला, जल्द ही कोई न कोई हल जरूर निकलेगा. तोमर ने कहा कि किसानों ने कानून हटाने की बात की थी लेकिन हमने जिन बिंदुओं पर परेशानी है, उस पर प्रस्ताव बनाकर भेजे. किसान की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो, इसके लिए पीएम मोदी की अगुवाई में काम हुआ है.
आपको बता दें कि राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह बड़े किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे हैं. राकेश टिकैत किसानों के उस कोर ग्रुप में शामिल हैं जो केंद्र सरकार से कृषि कानून पर बात कर रही है.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…