बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः Nissan Magnite ने भारतीय बाजारों में तहलका मचा रखा है। निसान इंडिया की सबसे सस्ती यह एसयूवी बुकिंग्स के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लोकप्रियता का आलम यह है कि उपभोक्ताओं को इसकी बेस वेरियंट के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ेगा, यानी यदि आप Nissan Magnite XE वेरियंट की बुकिंग आज करते हैं तो यह कार आपको छह महीने बाद मिलेगी। वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए भी ग्राहकों को एक महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा।
निसान इंडिया अपनी इस मिड साइज एसयूवी पर 31 दिसंबर तक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है, जिसके तहत उपभोक्ता निसान मैग्नाइट का बेस वेरियंट महज 4.99 लाख रुपये (एक्स शो रूम प्राइस) में खरीद सकते हैं। निसान ने भारत में मैग्नाइट को XL, XV और XV Premium वेरियंट्स को कई मॉडल और कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इन कारों की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.97 लाख रुपये तक है।
निसान इंडिया ने पिछले दिनों बताया था कि सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की लॉन्च के 5 दिन के अंदर ही 5000 से ज्यादा कारों की बुकिंग्स हुई और 50,000 से ज्यादा लोगों ने इसके बारे में जानकारी हालिस की। कंपनी की बातों पर यकीन करें, तो सहज का अंदाजा लगाया जा सकता है कि Nissan Magnite ने कीमत के साथ ही फीचर्स के मामले में न सिर्फ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, बल्कि हैचबैक कारों के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
बात इंजन पावर की करें, तो Nissan Magnite कंपनी ने इस कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने Nissan Magnite 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि यह 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक माइलेज देगी।
कंपनी ने Nissan Magnite कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, जिनमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी, एंबियंट मूड लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खासियतें हैं। बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसमें ABS, EBD, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट सहित कई अन्य खूबियां हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…